नीतीश कुमार ही होंगे बिहार में NDA के मुख्यमंत्री चेहरा : जेडीयू ने लगाई अटकलों पर विराम
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने किया स्पष्ट, विपक्ष पर भी साधा निशाना

पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान से उपजे सियासी विवाद के बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने साफ शब्दों में कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता होंगे और उन्हीं के नेतृत्व में गठबंधन चुनाव लड़ेगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी की तारीफ करते हुए कहा था कि बिहार में भाजपा की जीत की कमान सम्राट के हाथ में रहेगी। इस बयान को लेकर विपक्ष ने तुरंत निशाना साधा और इसे NDA में दरार की शुरुआत बताया।

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सैनी का बयान महज एक व्यक्तिगत टिप्पणी है और गठबंधन में नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “नीतीश कुमार ही बिहार में NDA के सर्वमान्य नेता हैं और वही चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे, यदि गठबंधन को बहुमत प्राप्त होता है।”

प्रसाद ने यह भी कहा कि खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व ने पहले ही नीतीश कुमार के नेतृत्व को समर्थन दिया है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में विपक्ष एकजुट नहीं है और बाकी राज्यों की तरह यहां भी उनका गठबंधन बिखर रहा है।

राजीव रंजन ने आरजेडी और कांग्रेस के बीच चल रहे नेतृत्व विवाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि “तेजस्वी यादव को विपक्ष ने भले ही मुख्यमंत्री चेहरा बताया हो, लेकिन कांग्रेस के भीतर ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है।” उन्होंने बताया कि हाल ही में तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिले थे, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।

जेडीयू प्रवक्ता ने दावा किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और बिहार में इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि “विपक्ष की दिशाहीन राजनीति और नेतृत्व की अस्पष्टता बिहार की जनता को मंजूर नहीं।”

बताते चलें कि बिहार में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होने हैं और सभी दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। जेडीयू का यह बयान स्पष्ट संकेत है कि नीतीश कुमार फिर एक बार चुनावी रण में NDA की सबसे बड़ी उम्मीद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *