पूर्व रेलवे में सुरक्षा को मिला नया संबल, जारी हुआ तिमाही सुरक्षा बुलेटिन
महाप्रबंधक मिलिंद देऊस्कर ने फेयरली प्लेस मुख्यालय में किया विमोचन, 18 कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
कोलकाता, 13 मई –
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिंद देऊस्कर ने मंगलवार को फेयरली प्लेस स्थित मुख्यालय में ‘सुरक्षा बुलेटिन: जनवरी-मार्च 2025’ का औपचारिक विमोचन किया। रेलवे सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने और कर्मचारियों में सतर्कता की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह एक अहम पहल मानी जा रही है। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री सुमित सरकार, प्रमुख मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री राम बहादुर राय समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक ने बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि रेलवे संचालन की रीढ़ सुरक्षा है। “हमारे कार्यस्थल और ट्रेन परिचालन में लगातार सजगता ही हमें संभावित दुर्घटनाओं से बचा सकती है। सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कर हम न केवल यात्रियों की जान-माल की रक्षा करते हैं, बल्कि रेलवे की विश्वसनीयता को भी बनाए रखते हैं,” उन्होंने कहा।
उन्होंने सुरक्षा विभाग द्वारा तैयार इस नए संस्करण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बुलेटिन पूर्व रेलवे के कर्मचारियों के लिए एक मार्गदर्शक की तरह कार्य करेगा। इसमें विभिन्न विभागों की ओर से अपनाई गई सुरक्षा प्रक्रियाओं, महत्वपूर्ण घटनाओं का विश्लेषण, और मौसमी दिशा-निर्देशों का समावेश किया गया है।
जनवरी से मार्च 2025 की अवधि को कवर करते इस बुलेटिन में 2023-24 और 2024-25 के दौरान घटित असामान्य घटनाओं के आँकड़े, आयोजित सुरक्षा सेमिनारों और अभियानों का विवरण, और विभिन्न प्रकार के इंजनों व मशीनों के परिचालन निर्देश शामिल हैं। ट्रैक मशीनों की सुरक्षित आवाजाही, संयुक्त प्रक्रिया आदेश तथा ग्रीष्मकालीन सावधानियां भी इसमें विस्तार से वर्णित हैं।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 18 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सतर्कता एवं सजगता का उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए दिया गया।
पूर्व रेलवे द्वारा प्रकाशित यह तिमाही सुरक्षा बुलेटिन कर्मचारियों के बीच सुरक्षा की चेतना को सुदृढ़ करने तथा उन्हें नवीनतम दिशानिर्देशों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सुरक्षा विभाग का यह प्रयास रेलवे के संचालन में गुणवत्ता और जागरूकता की नई मिसाल पेश करता है।