Jamalpur
जमालपुर के नया गांव लौह नगरी स्थित नेक्सा लीगल इंस्टीट्यूट के चार वर्ष पूरे होने पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरे होने पर संस्थान के संयोजक सह निदेशक आशीष कुमार अधिवक्ता को जिले के अधिवक्ताओं से लेकर उच्च न्यायालय तक ने बधाई दी और कुछ समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पिछले चार वर्षों में किए गए कार्यों की सराहना की गई।

इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन, नेक्सा लीगल इंस्टीट्यूट की सामाजिक उपयोगिता पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। वहीं मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार मंडल ने नेक्सा लीगल इंस्टीट्यूट को कानून की जानकारी देने में मील का पत्थर बताते हुए इसके संयोजक आशीष कुमार अधिवक्ता के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस संस्था के माध्यम से जमालपुर के कई सामूहिक आध्यात्मिक संगठन- जमीन के अतिक्रमण पर नियंत्रण के लिए काम करते रहेंगे। संयोजक आशीष कुमार एडवोकेट ने कहा कि यह संस्था हर सप्ताह विधिक जागरूकता बैठक आयोजित करने का कार्यक्रम शुरू करेगी।
आपको बता दें कि जिले के लोगों को मात्र 100 रुपये में कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी और साथ ही गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को बिल्कुल मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। मौके पर विजय कुमार मंडल, आशीष कुमार अधिवक्ता, इंद्रदेव मंडल, चन्द्रशेखर मंडल, रामचन्द्र मंडल, चंदन चौरसिया, मनोज तांती, अभिषेक कुमार, अजय मंडल, गणेश चौरसिया, कमरू मालाकार, बंदना देवी, मालती देवी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।