केदारनाथ धाम के कपाट आज से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे, केदारघाटी में उमड़ा आस्था का सैलाब
— सुरक्षा से लेकर सजावट तक प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
चारधाम यात्रा के प्रमुख तीर्थस्थलों में शामिल श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज प्रातः 7 बजे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर परिसर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है, जिससे पूरी केदारघाटी में भक्तिमय वातावरण गूंज रहा है।
श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार शाम से ही केदारनाथ में उमड़ने लगी थी। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। मंदिर में ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से घाटी गूंज उठी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस बार यात्रा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य दल और यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है। सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
परंपराओं के साथ खुले कपाट
श्री केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगदगुरु रावल भीमाशंकर लिंग शिवाचार्य के सान्निध्य में विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत मंदिर के बाहरी कपाट खोले जाएंगे। इसके बाद आंतरिक गर्भगृह को खोला जाएगा। सैन्य बलों की उपस्थिति में यह धार्मिक प्रक्रिया पूर्ण होगी।
फूलों की साज-सज्जा बनी आकर्षण का केंद्र
रिशिकेश और गुजरात की पुष्प समितियों द्वारा सजाए गए फूलों से सजा मंदिर श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। 108 क्विंटल फूलों की सजावट ने मंदिर को और भव्य रूप प्रदान किया है।
बाबा के पंचमुखी उत्सव डोली का आगमन
गुरुवार देर शाम बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली मंदिर प्रांगण में पहुंची। डोली के स्वागत में स्थानीय लोग, व्यापारी और तीर्थ पुरोहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
स्थानीय व्यवसायियों ने यात्रा सीजन को आर्थिक संजीवनी बताया है, वहीं श्रद्धालुओं में अध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह चरम पर है।
प्रशासन सतर्क, तीर्थयात्रियों से संयम बरतने की अपील
जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गदर्शिका का अनुकरण करें, जिससे सभी को सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव मिल सके।