सोमवार को बक्सर जिले के रामरेखाघाट पर सैकड़ों स्नानार्थी जुटे। गुरु पूर्णिमा के साथ ही आद्रा स्नान के लिए लोग गंगा तट पर पहुंचे। मंगलवार से सावन का पवित्र महीना भी शुरू हो रहा है, जो अधिकमास के कारण दो महीने का होगा।
इसको लेकर शिवालयों में साफ-सफाई और साज-सज्जा का काम भी पूरा कर लिया गया है। बिहार में तीज-त्योहारों में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। ऐसे में जब बक्सर धाम की प्रसिद्ध और पवित्र पावन मां गंगा में डुबकी लगाने का मौका मिले तो धर्मप्रेमी लोग इसे क्यों जाने दें। इसे देखते हुए सोमवार को रामरेखा घाट पर सैकड़ों स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि शाम को वे परिवार के साथ पुआ-पकवान और आम का नरम खाना खायेंगी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण शहर में काफी चहल-पहल रही। गंगा घाट के किनारे भी कई दुकानें सजी हुई थीं। खाने-पीने से लेकर सजावट की दुकानों तक खरीदारों की भीड़ लगी रही।