पिछले कई सालों से सास बहू सीरियल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं एकता कपूर अब पैन इंडिया फिल्मों की ओर भी अपना दायरा बढ़ाने के लिए तैयार हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स ने दक्षिण के सबसे बड़े सुपरस्टारों को लेकर अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म की घोषणा की है।
उनके द्वारा की गई अनाउंसमेंट के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।बॉलीवुड में भी बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले कई फिल्में बनीं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता मिली। अब एकता कपूर साउथ सिनेमा में भी अपने पैर पसारने के लिए तैयार हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स हिंदी समेत अन्य भाषाओं में फिल्म निर्माण में उतर रही है। सोमवार को उन्होंने अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म की घोषणा की। एकता कपूर ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने पिता जीतेंद्र कपूर और साउथ सिनेमा के बड़े हीरो मोहनलाल के साथ तस्वीरें शेयर कर इस मेगा प्रोजेक्ट की घोषणा की।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई जा रही है।इंस्टा पर इसकी जानकारी देते हुए एकता ने लिखा, ”लेजेंड्स और जीनियस के साथ पोज कर रही हूं!!!! जय माता दी। @Mohanlal के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। बालाजी टेलीफिल्म्स ‘व्रूशभा’ के लिए कनेक्ट मीडिया और एवीएस स्टूडियोज के साथ पार्टनरशिप कर रहा है- यह एक पैन इंडिया बाइलिंगुअल तेलुगू मलयालम फिल्म होगी, जिसमें मोहनलाल होंगे।”

उन्होंने आगे लिखा, ”इमोशन्स और वीएफएक्स से भरपूर यह फिल्म एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। यह 2024 की सबसे बड़ी फिल्म होगी, जिसे नंदा किशोर डायरेक्ट करेंगे। फिल्म मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी।”