पाक आतंकवाद पर भारत को अमेरिका का समर्थन : “आत्मरक्षा का अधिकार है भारत का” – अमेरिकी रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव हेजसेथ के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच अमेरिका ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को पूरी तरह समर्थन देने की बात कही है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेजसेथ ने गुरुवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर बातचीत की और इस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।
बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान एक “दुष्ट राष्ट्र” के रूप में वैश्विक मंच पर उजागर हो चुका है, जो आतंकवाद को प्रश्रय, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता देता है। उन्होंने कहा कि अब दुनिया इस सच्चाई से आँख नहीं मोड़ सकती।
राजनाथ सिंह ने कहा, “पाकिस्तान की भूमिका वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने में रही है और वह क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने का मुख्य कारक बन चुका है। विश्व समुदाय को अब इस पर चुप्पी तोड़नी होगी और आतंक के ऐसे कृत्यों की खुलकर और दो टूक निंदा करनी होगी।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्री हेजसेथ ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ पूरी एकजुटता में खड़ा है और भारत को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है। उन्होंने यह भी दोहराया कि अमेरिका भारत की आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई का प्रबल समर्थक है।