राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर नाला के पास फ्रेंड्स कॉलोनी में एक डिलीवरी कंपनी में डकैती की। आपको बता दें कि कंपनी के दफ्तर पर 5 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने अचानक धावा बोल दिया।
उन्होंने मैनेजर व कर्मचारियों के साथ मारपीट कर काउंटर से 2 लाख 75 हजार रुपये उड़ा ले गए।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके स्थल पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक कुछ संदिग्धों की तस्वीरें भी मिली हैं, जिसके आधार पर जांच जारी है।