22 दिन बाद जवान की वतन वापसी: पाक रेंजर्स ने बीएसएफ कांस्टेबल को सौंपा भारत को
वाघा सीमा पर बुधवार सुबह हुआ शांतिपूर्ण हस्तांतरण, बीएसएफ ने दी जानकारी
अटारी-वाघा सीमा (पंजाब)। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 22 दिनों से लापता बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को बुधवार सुबह 10:30 बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने भारत को सौंप दिया। बीएसएफ की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह हस्तांतरण शांतिपूर्ण माहौल में तय प्रक्रिया के तहत संपन्न हुआ।
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल शॉ को 23 अप्रैल को फिरोजपुर जिले की सीमा से पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ा था। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले दिन सामने आई थी, जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थीं।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, “कांस्टेबल को रूटीन प्रक्रिया के तहत वापस लाया गया है। उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है।” हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह सीमा पार कैसे पहुंचा।