बिहार के मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेता अशोक चौधरी के द्वारा भूमिहार समाज पर दिए गए विवादित बयान से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। उनके इस बयान के बाद न केवल भूमिहार समाज में आक्रोश पैदा हुआ, बल्कि जदयू के भीतर भी भूमिहार समाज से जुड़े नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। इसी बीच, मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह, जो कि भूमिहार समाज में मजबूत पकड़ रखते हैं, ने अशोक चौधरी को कड़ी नसीहत दी है।
अनंत सिंह ने कहा कि “नेतागिरी जात-पात से नहीं चलती। चुनाव के समय सभी जातियों का समर्थन आवश्यक होता है। एक जाति के भरोसे राजनीति नहीं की जा सकती। हर पार्टी को हर जाति के वोट की जरूरत होती है। इसलिए, किसी एक जाति को लेकर इस तरह के बयान देना चुनाव में भारी पड़ सकता है।”
गौरतलब है कि अनंत सिंह और अशोक चौधरी के संबंध पुराने और घनिष्ठ रहे हैं। पिछली लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह जब पेरोल पर बाहर आए थे, तो वे सीधे अशोक चौधरी के आवास पर पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। इस बार अशोक चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनंत सिंह ने बेहद संतुलित लेकिन स्पष्ट संदेश दिया है।
अशोक चौधरी ने जहानाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान भूमिहार समाज को लेकर तीखी टिप्पणी की थी, जिसके बाद से बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। अनंत सिंह ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी जातियों का सम्मान जरूरी है, और जातिगत भेदभाव से राजनीति में नुकसान ही होता है।