बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। जदयू के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। निजी कारणों का हवाला देते हुए त्यागी ने यह निर्णय लिया, जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया है। उनके इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।
जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने एक पत्र जारी कर केसी त्यागी के इस्तीफे की पुष्टि की। उन्होंने पत्र में लिखा, “जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री नीतीश कुमार ने श्री राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। श्री के. सी. त्यागी ने निजी कारणों से प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।”
सूत्रों के अनुसार, केसी त्यागी के इस्तीफे के पीछे कुछ मुद्दों पर पार्टी से मतभेद हो सकते हैं। इनमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एससी-एसटी आरक्षण और इजरायल-फिलिस्तीन विवाद शामिल हैं, जिन पर त्यागी ने भारत ब्लॉक के अन्य नेताओं के साथ अलग राय रखी थी। इन मुद्दों पर उनकी राय पार्टी लाइन से भिन्न थी, जिससे जदयू को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस इस्तीफे ने जदयू के भीतर हलचल मचा दी है, लेकिन राजीव रंजन प्रसाद की नियुक्ति से पार्टी ने तुरंत इस स्थिति को संभालने की कोशिश की है।