Khagaria
खगड़िया से लोजपा रामविलास के सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी साइबर थाना और डीआईयू की संयुक्त कार्रवाई के दौरान नोएडा से की गई।
मामला तब सामने आया जब सांसद राजेश वर्मा के निजी सचिव विकास ने 28 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति ने सांसद के मोबाइल पर कॉल करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने साइबर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति बिट्टू कुमार है, जो खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के मुजौना गांव का निवासी है। पुलिस ने नोएडा में उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बिट्टू ने स्वीकार किया कि उसने नशे की हालत में सांसद को धमकी भरी कॉल की थी। पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है, जिससे कॉल की गई थी।
फिलहाल, पुलिस आरोपी से और भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है और मामले की जांच जारी है।