गोरखपुर
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) का 16वां स्थापना दिवस गोरखपुर के राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय गाज़ी रौजा तिराहा में भव्य आयोजन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संगठन की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और पत्रकार सुरक्षा कानून जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने की रस्म से हुई, जिसमें सभी उपस्थित पत्रकारों ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव इरफानुल्लाह खान ने एसोसिएशन की यात्रा को याद करते हुए कहा, “इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार संघर्ष किया है। संगठन ने देशभर के पत्रकारों को एकजुट किया है और ब्लॉक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है।”
सेराज अहमद कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा, “संगठन की निष्ठा और एकजुटता से ही हम पत्रकारों के हितों की रक्षा कर सकते हैं। एसोसिएशन ने पत्रकार उत्पीड़न के मामलों में सक्रिय भूमिका निभाई है और यह संगठन निरंतर संघर्षशील है।”
उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून, टोल टैक्स माफी, पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र की स्थापना, लघु समाचार पत्रों को विज्ञापन देने जैसी कई मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने हमेशा पत्रकारों के हक और सम्मान के लिए आवाज़ बुलंद की है और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव इरफानुल्लाह खान, मंडल सचिव डॉ. अतीक अहमद, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवेद आलम समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने एसोसिएशन के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण का प्रदर्शन किया और संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस आयोजन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में की गई सेवाओं की भी सराहना की गई, जिसे देश और विदेश में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।