नई दिल्ली

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने एक अहम कदम उठाते हुए पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को अपने दल में शामिल कर लिया है। शुक्रवार को दोनों पहलवानों ने कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विनेश और बजरंग ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी की।

क्या दोनों पहलवान लड़ेंगे चुनाव?

हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि विनेश और बजरंग हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतरेंगे या नहीं। कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति इस पर अंतिम निर्णय लेगी।

कांग्रेस के समर्थन के लिए आभार

विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं। संकट के समय यह पता चलता है कि कौन आपके साथ खड़ा है। जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, तब बीजेपी को छोड़कर सभी दल हमारे साथ थे। जो दर्द हमने झेला, वह किसी और खिलाड़ी को नहीं झेलना पड़े, यही हमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *