मुंगेर
बाढ़ के पानी में मौज-मस्ती करने के दौरान तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसे मुंगेर के अलग-अलग इलाकों में हुए, जहां गंगा नदी के उफान ने मासूम जिंदगियों को निगल लिया। लगातार हो रही बारिश और गंगा में बढ़ते जलस्तर के बीच लोग बाढ़ के पानी में खेलने का जोखिम उठा रहे हैं, जो अब घातक साबित हो रहा है।
पहला हादसा बरियारपुर प्रखंड के पास हुआ, जहां दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। बरियारपुर-खड़गपुर मार्ग के समीप साधु बाबा थान के पास 14 वर्षीय चाहत कुमार और मुकुंद कुमार की डूबने से मौत हो गई। दोनों ही छात्र थे और बाढ़ के पानी में खेलने के दौरान यह हादसा हुआ। गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन अभी तक शवों की बरामदगी नहीं हो सकी है। मृतक चाहत कुमार असरगंज माल खानपुर के रहने वाले थे जबकि मुकुंद कुमार लोहचि नाकी का निवासी था।
दूसरी घटना मुंगेर के काशीम बाजार थाना क्षेत्र के सोझी घाट की है, जहां गंगा स्नान के दौरान दो दोस्तों में से एक गंगा की तेज धार में बह गया। उसका साथी किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन दूसरा युवक पानी में डूब गया। गोताखोरों द्वारा उसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक बेगूसराय से अपने दोस्त के परिवार के साथ पूजा के लिए मुंगेर आया था, जहां स्नान के दौरान यह हादसा हुआ।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ के पानी में जाने से बचें और सतर्क रहें।