जमालपुर

जमालपुर के विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने नगर परिषद के अधूरे कार्यों पर गंभीर रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पटना सचिवालय स्थित नगर विकास एवं आवास विभाग के पदाधिकारियों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की और जल्द से जल्द समाधान की मांग की।

विधायक ने बताया कि अधीक्षण अभियंता के खाली पड़े पदों पर जल्द ही नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके अलावा, नगर परिषद क्षेत्र की मुख्य सड़कों के निर्माण से जुड़ी फाइलों को तकनीकी और वित्तीय स्वीकृति भी शीघ्र मिलने की संभावना है। उन्होंने इस संबंध में सीएमओ कार्यालय से जानकारी प्राप्त की है।

विधायक ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी को फोन पर निर्देश दिया कि लगातार हो रही बारिश के कारण बाजार की मुख्य सड़कों पर बने गड्ढों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि गड्ढों में गिराई गई ईंटों को रोड रोलर की मदद से 2-3 दिनों के भीतर बराबर किया जाए, ताकि नवरात्रि के दौरान लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

इसके साथ ही, विधायक ने नगर परिषद के अधिकारियों को मार्च 2024 तक क्षेत्र के 33 वार्डों के होल्डिंग धारकों की सूची तैयार कर भेजने के आदेश दिए हैं।

वार्ड पार्षद साईं शंकर ने भी नगर परिषद प्रशासन से जुबली वेल कुआं के पास क्षतिग्रस्त गोलंबर को जल्द हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बारिश और तेज हवा के चलते गोलंबर किसी भी समय गिर सकता है, जिससे जनहानि का खतरा बना हुआ है।

विधायक और वार्ड पार्षद के इन सक्रिय प्रयासों से क्षेत्र के नागरिकों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *