पटना
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार से परीक्षा देने आए दो युवकों पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। इस घटना पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अलग-अलग तरीकों से प्रतिक्रिया दी है।
लालू यादव ने इस घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लालू यादव ने कहा, “बिहारियों पर हो रहे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ममता सरकार दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कार्रवाई करे।”
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना पर ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। गिरिराज ने कहा, “बंगाल में बिहारी युवाओं के साथ बदसलूकी की जा रही है और ममता सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है। वहीं, रोहिंग्या मुसलमानों के लिए बंगाल में रेड कारपेट बिछाए जा रहे हैं, यह देशद्रोह नहीं तो और क्या है?”
घटना सिलीगुड़ी की बताई जा रही है, जहां परीक्षा देने आए दो बिहार के युवकों को एक स्थानीय व्यक्ति ने बेरहमी से पीटा। आरोप है कि बंगाल के कुछ लोग बिहार के छात्रों पर फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरियां छीनने का आरोप लगा रहे हैं। मारपीट के दौरान युवकों के प्रमाणपत्र भी फाड़ दिए गए और उन्हें वापस बिहार लौटने की धमकी दी गई।
ममता बनर्जी ने लालू यादव को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच की जाएगी। दूसरी ओर, गिरिराज सिंह ने ममता के अलावा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “इन नेताओं की चुप्पी इस घटना पर बेहद निंदनीय है।”
वायरल वीडियो के बाद से बिहार में इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार के लोग अब इस घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि ऐसे हमले फिर से न हों।