पटना
बिहार में बाढ़ के कारण लगातार पुलों के ध्वस्त होने का सिलसिला जारी है। भागलपुर में गंगा नदी पर बने एक और पुल के गिरने से राज्य में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में हो रहे पुल हादसे भ्रष्टाचार का नतीजा हैं, जहाँ सत्ताधारी दल ने छोटी मछलियों को व्हेल बना दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सरकार की विफलताओं की ओर इशारा करते हुए लिखा, “नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि करोड़ों की लागत से बने पुल कुछ ही महीनों में धराशायी हो रहे हैं।”
बिहार के विभिन्न जिलों में आए दिन पुलों के गिरने की खबरें सामने आ रही हैं, खासतौर पर बाढ़ के बाद ये घटनाएँ और तेज़ हो गई हैं। तेजस्वी ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री का इस पर कभी कोई सख्त बयान नहीं आता, क्योंकि भ्रष्टाचार के जिस तंत्र को उन्होंने खड़ा किया है, वही इन हादसों की वजह है।”
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में राज्य में कई बड़े पुल गिर चुके हैं, जिनमें मेगा ब्रिज और महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाएँ शामिल हैं। तेजस्वी ने इसे जनता के साथ धोखा बताते हुए कहा कि “छोटी मछलियों को संरक्षण देकर उन्हें भ्रष्टाचार की बड़ी व्हेल में तब्दील कर दिया गया है।”
इस घटना ने राज्य में निर्माणाधीन पुलों और बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। बिहार के लोग अब सरकार से जवाब की उम्मीद कर रहे हैं कि आखिर राज्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।