मुंगेर
कजरा रेलवे स्टेशन पर बीते 27 सितंबर को एलटीटी-गोड्डा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22312) पर पथराव की घटना हुई, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान ट्रेन के एसी कोच को निशाना बनाया गया था, जिसकी पुष्टि पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने की।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम 4 बजकर 5 मिनट पर कजरा स्टेशन के समीप घटित हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जमालपुर आरपीएफ टीम ने तत्काल कार्रवाई की। इंस्पेक्टर एस.के. दास, कांस्टेबल सुंदरम कुमार और जे.एल. हेम्ब्रम की अगुवाई में टीम ने कजरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की और गौरव कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
टीटीई से विवाद बना पथराव की वजह
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ बिना टिकट यात्रा कर रहा था। टिकट निरीक्षक (टीटीई) द्वारा यात्रा दस्तावेज मांगे जाने पर बहस हो गई, जिसके बाद कजरा स्टेशन पर ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी गई। टीटीई के मौके पर न मिलने पर आरोपी ने गुस्से में आकर एसी कोच पर पथराव कर दिया।
सख्त कानूनी कार्रवाई
गौरव कुमार को रेलवे अधिनियम की धारा 153 और 141 के तहत गिरफ्तार किया गया है और उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जमालपुर आरपीएफ पोस्ट में हिरासत में रखा गया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि
सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि रेलवे अधिकारी यात्रियों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भविष्य में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।