स्थानीय निवासियों ने उठाई सवाल, त्योहारी सीजन में बढ़ी मुश्किलें
जमालपुर
महालया और नवरात्र के आगमन के साथ ही जमालपुर सदर बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन मुख्य सड़कों पर यातायात जाम ने लोगों को भारी परेशानी में डाल दिया। बुधवार को बराट चौक से सदर फाड़ी तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे दुकानदारों और खरीदारों को पूरे दिन अव्यवस्था का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़कों पर जाम की मुख्य वजह टोटो चालकों के बीच हुए झगड़े को बताया जा रहा है, जो काफी देर तक चला। इस कारण बाजार क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
वार्ड पार्षद साईं शंकर ने इस स्थिति के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया, “हाल ही में शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने बाजार क्षेत्र में यातायात नियंत्रण के लिए गश्ती दल तैनात करने की बात कही थी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। पुलिस की गैरमौजूदगी से लोग लगातार जाम का सामना कर रहे हैं।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि नप प्रशासन द्वारा सड़कों की मरम्मत का काम अभी तक पूरा नहीं किया गया है, जिससे कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। वहीं, बाजार में आवारा मवेशियों के चलते भी कई बार अफरातफरी का माहौल पैदा हो जाता है, जिससे महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से परेशानी होती है।
प्रशासन की इस उदासीनता के चलते शहरवासियों में आक्रोश है, और उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द यातायात व्यवस्था को ठीक किया जाए ताकि आने वाले त्योहारों के दौरान किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।