पटना
बिहार की राजनीति में एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रशांत किशोर ने आज जनसुराज पार्टी के पहले अध्यक्ष का नाम सार्वजनिक किया। पटना के वेटनरी ग्राउंड में आयोजित सभा में प्रशांत किशोर ने मनोज भारती को जनसुराज पार्टी का प्रथम कार्यवाहक अध्यक्ष घोषित किया। मनोज भारती एक अनुभवी और काबिल व्यक्ति हैं, जिनका जीवन सफर और उपलब्धियाँ उनकी काबिलियत की गवाही देती हैं।
मनोज भारती का परिचय: दलित समाज से निकला एक अद्वितीय चेहरा
प्रशांत किशोर ने बताया कि मनोज भारती मधुबनी जिले से आते हैं और उन्होंने जमुई के सरकारी विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठित नेतरहाट स्कूल से भी पढ़ाई की और IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली से M.Tech किया और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। वे चार देशों में भारत के राजदूत रहे हैं और कूटनीति में उनके योगदान के लिए सराहे जाते हैं।
किशोर ने स्पष्ट किया कि भारती को सिर्फ दलित चेहरा होने के कारण नहीं, बल्कि उनकी योग्यता और काबिलियत के आधार पर इस पद के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा, “मनोज भारती हमारे समाज का एक प्रेरणादायक चेहरा हैं, जो यह साबित करते हैं कि कड़ी मेहनत और शिक्षा के जरिए ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है।”
‘शराबबंदी खत्म करना पहली प्राथमिकता’
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि जनसुराज पार्टी सत्ता में आती है, तो एक घंटे के भीतर शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा। किशोर ने कहा, “शराबबंदी से बिहार को हर साल भारी नुकसान हो रहा है। अगर हमें राज्य में शिक्षा का ढांचा सुधारना है, तो हमें आर्थिक संसाधनों की जरूरत होगी। शराबबंदी से होने वाले राजस्व को शिक्षा के विकास में लगाया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि बिहार को 5 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है ताकि यहां विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था बनाई जा सके।
‘जय बिहार’ का बुलंद नारा
सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने एक बार फिर ‘जय बिहार’ का नारा बुलंद करते हुए जनता से आग्रह किया कि वे अपनी आवाज को बुलंद करें ताकि बिहारियों के साथ होने वाले भेदभाव का अंत हो सके। उन्होंने कहा, “बिहारियों को गर्व से अपनी पहचान बनानी होगी, ताकि उन्हें कभी भी ‘बिहारी’ शब्द से अपमानित महसूस न हो।”
प्रशांत किशोर की इन घोषणाओं के साथ ही बिहार की सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।