पटना
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह में बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, श्री श्रवण कुमार, श्री अशोक चौधरी, श्री महेश्वर हजारी, मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, श्रीमती शिला मंडल, श्री भाई विरेंद्र के साथ विधान पार्षद श्री रविंद्र प्रसाद सिंह एवं श्रीमती कुमुद वर्मा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए समाज में उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया। समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित थे।