नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में हुए 5600 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। त्रिवेदी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस मामले के मुख्य आरोपी तुषार गोयल, भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के आरटीआई सेल के प्रमुख हैं और उनका सीधा संबंध कांग्रेस से है।
त्रिवेदी ने दावा किया, “यह अब स्पष्ट होता जा रहा है कि राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ में नफरत के साथ-साथ अब ड्रग्स भी मिल रहे हैं। आखिर कांग्रेस का इस ड्रग्स बरामदगी और आरोपी से क्या संबंध है?” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या यह पैसा आगामी हरियाणा चुनावों में इस्तेमाल होने वाला था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान त्रिवेदी ने तुषार गोयल की नियुक्ति पत्र भी दिखाया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हस्ताक्षर होने का दावा किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि गोयल की तस्वीरें कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ हैं, जो इस मामले को और गंभीर बनाता है।
त्रिवेदी ने आगे कहा कि जांच एजेंसियों ने तुषार गोयल के मोबाइल से दीपेंद्र हुड्डा का नंबर भी बरामद किया है, जो यह दर्शाता है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं का इस ड्रग्स सिंडिकेट से संबंध हो सकता है। उन्होंने राहुल गांधी से भी इस मामले पर स्पष्ट जवाब देने की मांग की है।
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि एनडीए सरकार के दौरान एजेंसियों ने अब तक 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद की है, जबकि यूपीए सरकार के समय यह आंकड़ा मात्र 768 करोड़ रुपये था। उन्होंने एजेंसियों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार के तहत ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 5600 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की सबसे बड़ी खेप बरामद की थी। इस मामले में गिरोह के चार प्रमुख सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था।
कांग्रेस ने आरोपों को बताया निराधार
इस मामले पर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी के सूत्रों ने इन आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है और इसे आगामी चुनावों से जोड़ने की कोशिश बताया है।