नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशीम जिले में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी।

वाशीम जिला प्रशासन द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, देशभर में लगभग 2.5 करोड़ किसान इस कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। इसमें 732 कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां, और पांच लाख सामान्य सेवा केंद्र (CSC) शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री की इस पहल से पीएम-किसान योजना के तहत अब तक वितरित कुल राशि 3.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी, जिससे 11 करोड़ से अधिक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। यह सरकार की ग्रामीण विकास और कृषि समृद्धि के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।

महाराष्ट्र में इस योजना के तहत अब तक 1.20 करोड़ किसानों को 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता 17 किस्तों में प्रदान की जा चुकी है, जिससे राज्य देश में दूसरे स्थान पर है। 18वीं किस्त में महाराष्ट्र के लगभग 91.51 लाख किसानों को 1,900 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि प्राप्त होगी।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के किसानों के लिए नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त के तहत अतिरिक्त 2,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि की भी घोषणा करेंगे। साथ ही, वे कृषि अवसंरचना निधि के तहत पूरी हुई 7,516 परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे।

किसान कल्याण की दिशा में यह कदम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है, जो देश की कृषि व्यवस्था को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *