श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गूगलधार क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। इस दौरान सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया।
सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 4-5 अक्टूबर की रात को गूगलधार क्षेत्र में घुसपैठियों की मौजूदगी का पता लगाया। संदिग्ध गतिविधियों को देखते ही सुरक्षा बलों ने उन्हें चुनौती दी, जिस पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सतर्क सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
प्रवक्ता ने कहा, “अलर्ट जवानों ने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।”
गौरतलब है कि इससे पहले 28-29 अगस्त को भी कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। एक मुठभेड़ मच्छिल सेक्टर में हुई थी, जहां दो आतंकी मारे गए थे, जबकि तंगधार सेक्टर में एक अन्य आतंकी ढेर हुआ था।
57 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों ने मच्छिल सेक्टर में फिर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो से तीन आतंकियों को देखा और उनका पीछा कर ऑपरेशन शुरू किया। इस वर्ष अब तक एलओसी पर अधिकांश घुसपैठ की कोशिशों को सतर्क जवानों ने विफल किया है।
सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिससे आतंकियों की योजनाएं बार-बार नाकाम हो रही हैं।