भागलपुर
भागलपुर में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। मीराचक इलाके में मंगलवार की रात प्रकाश मंडल नामक व्यक्ति को एक जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद जहां आमतौर पर लोग डर और घबराहट में पड़ जाते हैं, वहीं प्रकाश ने एक अजीबोगरीब कदम उठाते हुए सांप को पकड़ लिया और उसे गले में लटकाकर सीधे अस्पताल पहुंच गया।
मायागंज अस्पताल में जब प्रकाश गले में सांप लटकाए पहुंचा तो वहां मौजूद मरीज, डॉक्टर और स्टाफ हैरान रह गए। जानकारी के अनुसार प्रकाश ने सांप का मुंह पकड़ रखा था ताकि वो किसी को नुकसान न पहुंचा सके। प्रकाश का कहना था कि यदि डॉक्टर उससे पूछेंगे कि कौन सा सांप काटा है, तो वो सांप को दिखाने के लिए ही उसे साथ लेकर आया था।
अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी वार्ड में कुछ देर तक खड़े रहने के बाद प्रकाश ने सांप के साथ ही फर्श पर लेटने का भी प्रयास किया, जिससे वहां मौजूद लोग और अधिक परेशान हो गए। इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने उसे अलग किया और उसका तुरंत इलाज शुरू किया।
इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग प्रकाश की हिम्मत और उसके इस असामान्य कदम की चर्चा कर रहे हैं। वहीं, डॉक्टरों ने सांप को सुरक्षित तरीके से अलग किया और प्रकाश का इलाज किया, जिसके बाद उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
मीराचक के इस साहसी व्यक्ति ने न सिर्फ अपनी जान बचाई, बल्कि लोगों को भी अचरज में डाल दिया।