पटना
बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर सियासत एक बार फिर तेज हो गई है। छपरा और सीवान में जहरीली शराब से कई लोगों की जान जाने के बाद अब विपक्षी दल सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस मुद्दे पर आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सरकार की विफलताओं को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
तेजस्वी यादव ने लिखा, “सत्ता संरक्षण में ज़हरीली शराब के कारण 27 लोगों की हत्या कर दी गई है। दर्जनों लोगों की आँखों की रोशनी जा चुकी है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद सत्ताधारी नेताओं, पुलिस और माफिया के गठजोड़ के चलते हर चौक-चौराहे पर शराब खुलेआम बिक रही है।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शोक-संवेदना न व्यक्त करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि इतने लोगों की मौत के बाद भी राज्य सरकार मूकदर्शक क्यों बनी हुई है?
तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “क्या मुख्यमंत्री जी होशमंद हैं? क्या वे इन हत्याओं पर कोई सख्त कदम उठाने के लिए सक्षम हैं? आखिर इन मौतों का दोषी कौन है?” उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में अपराध और शराबबंदी कानून की विफलता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, लेकिन इसके बावजूद किसी वरिष्ठ अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
शराबबंदी पर सवाल
तेजस्वी यादव ने राज्य में शराबबंदी कानून की वास्तविकता पर सवाल खड़े करते हुए इसे सरकार की बड़ी नाकामी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सत्ताधारी नेताओं और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है। यादव ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसे कांडों पर कड़ी कार्रवाई हो और दोषियों को सजा मिले, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
मुख्यमंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इतने गंभीर मसले पर उनका मौन रहना जनता के प्रति उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है। यादव ने कहा कि राज्य की जनता इस प्रकार की घटनाओं से भयभीत है और सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बिहार के छपरा और सीवान में जहरीली शराब पीने से 27 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है।