भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रुका, जहां भारतीय टीम मुश्किल हालात में नजर आई। भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों के बाद 13 रनों पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। कप्तान रोहित शर्मा (2), विराट कोहली (0) और सरफराज़ खान (0) सुबह के सत्र में सस्ते में पवेलियन लौट गए, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा।
बारिश रुकने से पहले तक भारत का स्कोर 12.4 ओवरों में 13 रन पर 3 विकेट था। इस दौरान यशस्वी जायसवाल (8) और ऋषभ पंत (3) क्रीज पर डटे हुए थे, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने लगातार चुनौती पेश की। टिम साउदी, मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोर
भारत की पहली पारी: 13/3 (12.4 ओवरों में)
यशस्वी जायसवाल – 8 रन
टिम साउदी – 1/4, मैट हेनरी – 1/9, विलियम ओ’रूर्क – 1/0
बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया है और अब यह देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज कैसे इस चुनौतीपूर्ण स्थिति से उभरते हैं।