विभिन्न रंगों से रंगोली बनती है, रंगों का मिलान कर जीवन सफल बनाए: नवल

रंगोली प्रतियोगिता मे सायना और राजनन्दनी ने मारी बाजी

जमालपुर।प्रेमानंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, केशोपुर की ओर से शुक्रवार को विद्यालय परिसर में दीपोत्सव सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समारोपूर्वक किया। विद्यालय के करीब 200 बच्चों ने दीपोत्सव में शामिल हुए। तथा दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि संघ प्रचारक नवल कुमार, मुंगेर विभाग निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, विद्यालय सचिव हरिओम मंडल, कोषाध्यक्ष लाला उमेश नारायण वर्मा एवं प्रधानाचार्य प्रभाष कुमार संयुक्त रूप से किया। इधर, बच्चों ने भगवान गणेश, लक्ष्मी सहित देवी-देवताओं का वेश भूषा धारण कर नृत्य नाटिका की अद्भुत प्रस्तुति दी। तथा अभिभावकों और शिक्षकों से तालियां बटोरी। मौके पर नवल कुमार ने कहा कि जिस प्रकार रंगों को रंगों के साथ उचित मिलान कर विभिन्न आकार प्रदान कर रंगोली बनायी जाती है, ठीक़ उसी प्रकार जीवन मे बहुयामी एवं उपयोगी गुणों का समावेश कर जीवन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए। रंगोली प्रतियोगिता मे बहन सायना एवं राजनन्दनी प्रथम स्थान प्राप्त की। जबकि आकांक्षा और अनामिका द्वितीय स्थान तथा वर्षा और आकृति व रिया ने तृतीय स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *