17 नवंबर तक शहरी क्षेत्र के तीनों नहर और तालाबों की तैयारी हो जाएगा मुकम्मल:मुख्य पार्षद

नहर व तालाबों पर बेरिकेटिंग,सुरक्षा घेरा,चेंजिंग कक्ष,सीसीटीवी कैमरा और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था: डिप्टी चेरयमैन

मुंगेर: जिला अंतर्गत जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी स्थित काली पहाड़ी नहर और केशोपुर की मसोमतिया तालाब का पानी चकाचक हो गया है। हालांकि बीएमपी-9, तालाब की सफाई अभी शेष है।तीनों अर्घ्य स्थलों पर बांस बल्ला लगाया जाएगा।बेरिकेटिंग कर सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा।उक्त जानकारी नगर परिषद जमालपुर की मुंहय पार्षद पार्वती देवी ने सोमवार को तीनों अर्घ्य स्थलों का निरीक्षण करने के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि चार दिनों में तीनों नहर व तालाबों पर छठवर्ती माताओं के लिए घाट तैयार कर दिया जाएगा।तालाबों व नहर की सफाई हो चुकी है।उन्होंने कहा कि गोताखोरों और बोट की व्यवस्था के लिए प्रशासन से मांग की गयी है।डिप्टी चेयरमैन अंजली कुमारी ने कहा कि इसबार काली पहाड़ी नहर के किनारे छठवर्ती माताओं के लिए कपड़े बदलने के लिए एक विशेष रूम तैयार किया जा रहा है।ताकि पूजा-पाठ में कोई परेशानी न उठानी पड़े।

उन्होंने कहा कि तालाब में गहरे पानी को लेकर खतरे का निशान भी बनाया जाएगा।बेरिकेटिंग की व्यवस्था सहित सुरक्षात्मक कदम भी उठाए जाएंगे।इसके लिए सीसीटीवी कैमरा से छठ घाटों की निगरानी की जाएगी।इसके अलावा शुद्ध पानी और विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।मौके पर नप एक्सक्यूटिव विजयशील गौतम,पार्षद दीपा सिन्हा,पार्षद आलोक कुमार,नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय मंडल,कैलाश सिंह,दिलीप कुमार,सत्यनारायण सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *