भक्तिमय माहौल में डूबा काली पहाड़ी का मंदिर परिसर
जमालपुर। गोवर्धन पूजा के अवसर पर काली पहाड़ी स्थित राधा कृष्ण बलराम मंदिर में मंगलवार को भव्य आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ धार्मिक अनुष्ठानों और भजनों के साथ हुआ, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। इस मौके पर मंदिर समिति ने विशेष रूप से आमंत्रित कर सभी भक्तों के लिए भंडारे और प्रसाद की व्यवस्था की थी।
आयोजन में उपमुख अभियंता (प्रोडक्शन) अभ्युदय मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ, मंदिर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष प्रोफेसर देवराज सुमन, सचिन मंटू यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, और संयुक्त सचिव राजेश यादव समेत अन्य सदस्य राजेश रमन राजू जी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। पुजारी राजाराम यादव और अंबिका बाबू ने पूजा-अर्चना का संचालन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जब गायक ने भजन “करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है” प्रस्तुत किया, तो उपस्थित सभी श्रोता भक्ति में लीन हो गए। यह भजन श्रोताओं को राधा-कृष्ण की भक्ति में रंगने में सफल रहा और पूरा माहौल भगवान के जयघोष से गूंज उठा।