पटना। आगामी छठ महापर्व को लेकर पटना जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 5 नवंबर से शुरू होने वाले इस पर्व के लिए घाटों पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गंगा के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों को पर्व के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्थाओं का निर्देश दिया।
गंगा घाटों के दौरे में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, और पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह समेत कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्टीमर से पटना के कई घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा, साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
सुरक्षा और सुविधाओं पर फोकस नीतीश कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठव्रतियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने घाटों पर लाइटिंग, बैरिकेडिंग और नावों की उपलब्धता पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घाटों पर सफाई व्यवस्था पुख्ता रहे ताकि व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
109 घाटों पर होंगे विशेष इंतजाम, खतरनाक घाटों की सूची जल्द पटना में कुल 109 घाटों को छठ महापर्व के लिए तैयार किया जा रहा है, जिन्हें 19 सेक्टरों में बांटकर हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पटना के खतरनाक घाटों की सूची भी जल्द ही जारी होगी ताकि लोग सुरक्षित घाटों पर पूजा कर सकें।