जनता मोड़ स्थित सत्यवती विवाह भवन में रविवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक

जमालपुर – जनता मोड़ स्थित सत्यवती विवाह भवन में आज जमालपुर के सर्वांगीण विकास को लेकर ‘पब्लिक ऑफ जमालपुर’ की विशेष सभा आयोजित की गई। इस सभा में संयोजक इंजीनियर संजय के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास की योजनाओं और समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन उत्तम कुमार ने किया, और इसमें कई वार्डों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य, तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

सभा का मुख्य उद्देश्य जमालपुर क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा करना था। प्रमुख मुद्दों में बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बियडा) के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार, जमालपुर कारखाने के कार्य क्षेत्र का विकास, काली पहाड़ रोप-वे, ऋषिकुंड राजकीय मेला, और पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटक ट्रेन का संचालन शामिल थे। इसके अतिरिक्त, बरसाती जल का संग्रहण, पहाड़ी क्षेत्रों में सोलर पैनल की स्थापना, बहुमंजिला सब्जी और फल बाजार, बेसमेंट पार्किंग, बाजारों में शौचालय की व्यवस्था, फ्लाईओवर रोड निर्माण, और ईस्ट कॉलोनी तालाब में नौकायन की योजना पर भी विचार-विमर्श किया गया।

सभी प्रतिभागियों ने जमालपुर के विकास में इस सभा को एक सराहनीय कदम बताया और इसके लक्ष्यों को पूरा करने में जनसहभागिता को आवश्यक बताया। सभा के दौरान साईं शंकर, राजाराम पोद्दार, राजकुमार मंडल, कपिल देवदास, डॉक्टर कृष्ण कुमार, अनिल शाह, देव शंकर सिंह, दीपक शाह, दिलीप तांती, हरिओम मंडल, और बृजमोहन राउत समेत कई प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

संयोजक इंजीनियर संजय ने सभा के समापन में सभी मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित जनसमूह से निवेदन किया कि इन योजनाओं को लागू करने के लिए संगठित होकर सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि “सभी की भागीदारी से ही जमालपुर का विकास संभव है।”

इस बैठक ने जमालपुर के विकास के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ाया है और भविष्य में इसे क्रियान्वित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *