कांग्रेस-JMM पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप
गुमला (झारखंड)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के गुमला में आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पर आदिवासी, अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदायों में फूट डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये दल सत्ता के लिए विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं और समाज की एकता को तोड़ना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस जानती है कि दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज में एकजुटता है, जिससे उनकी हार हुई है। इसी कारण वे दलित, SC, ST और OBC समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और JMM जनजातियों को अलग-अलग जातियों में बांटने का प्रयास कर रही है ताकि उनकी एकजुटता कमजोर हो सके। उन्होंने कहा, “अगर हम एकजुट रहेंगे, तो हमारी आवाज मजबूत रहेगी और हमारे अधिकार सुरक्षित रहेंगे।”
भ्रष्टाचार पर भी तीखा हमला बोलते हुए, प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और JMM पर झारखंड के प्राकृतिक संसाधनों की लूट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “नदी, पहाड़, रेत तक सबकुछ बेचा गया है और भ्रष्टाचार चरम पर है। ये लोग रेत तस्करी से महल बना रहे हैं और राशन, पानी, कोयला, जमीन सबकुछ लूट लिया गया है।”
युवाओं की समस्याओं पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “झारखंड में हर परीक्षा और भर्ती में घोटाले हो रहे हैं। एनडीए सरकार इन सभी भ्रष्टाचारों का हिसाब लेगी।”
रैली के बाद प्रधानमंत्री ने रांची में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जहां हजारों लोग उन्हें देखने के लिए उमड़े। PM मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार झारखंड के 60,000 गांवों के विकास के लिए 80,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें सड़कों, अस्पतालों और स्कूलों की सुविधाएं शामिल होंगी।