राजस्व कर्मचारी के जनता दरबार में अनुपस्थित होने से भूमि विवाद का नहीं हो रहा निपटारा।

जमालपुर।आदर्श आदर्श थाना परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जहां आपसी सहमति से कई मामले को सुलझाए गए तो कई मामले राजस्व कर्मचारी के अनुपस्थित रहने से भूमि विवाद के मामले का निपटारा नहीं हो रहा।

साप्ताहिक जनता दरबार को सफल बनाने को लेकर जहां पुलिस पूरी तरह एक्टिव मूड में दिखाते हैं वही जमालपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी एवं के आंचल के कर्मचारी की ओर से भूमि विवाद के मामले में दोनों पक्षों से विवाद को निपटारा के नाम पर मोटी रकम मांगे जाने का मामला मांगे जाने से जनता दरबार में भूमि विवाद के मामले बढ़ता जा रहा है।

हालांकि सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद के मामले को सुलझाने में पुलिस प्रशासन सकारात्मक पहल करें।लेकिन जमालपुर में ऐसा देखा नहीं जा रहा। जमालपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी हो या अंचल के कर्मचारी या फिर अमीन सभी लोग तारीख पर तारीख देकर भूमि विवाद को उलझाने का काम कर रहे हैं। हालांकि अंचल अधिकारी अरशद मदनी ने ऐसी सारी बातों को खारिज करते हुए कहा कि जनता दरबार में न्याय संगत कार्य किया जाता है। वैसे जनता का जो आरोप है उसे पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।इधर साप्ताहिक जनता दरबार में सफियासराय,जमालपुर,ईस्ट कॉलोनी,फरीदपुर क्षेत्र के एक दर्जन से ऊपर मामले पर सुनवाई हुई। मौके पर थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु, एस आई गौतम कुमार,कुलेश्वर पांडे एनएलएस दास,आंचल क्लर्क राजेश कुमार चौधरी शहीद कई फरियादी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *