फिलिस्तीन मुद्दे पर दो-राज्य समाधान की पुरजोर वकालत
पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष को लेकर भारत ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को इस विषय पर बयान देते हुए कहा कि भारत हमेशा से फिलिस्तीन मुद्दे के समाधान के लिए दो-राज्य समाधान का समर्थन करता रहा है और गाज़ा में शीघ्र संघर्ष विराम की आवश्यकता है। यह बात जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ बैठक के दौरान कही।
जयशंकर ने अपने संबोधन में गाज़ा के संघर्ष को “गंभीर चिंता का विषय” बताया और सऊदी अरब को क्षेत्र में स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण शक्ति करार दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत किया जा रहा है, साथ ही नई तकनीक, ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे नए क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि गाज़ा में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का पालन करते हुए होनी चाहिए। “हम आतंकवाद और बंधक बनाए जाने की घटनाओं की निंदा करते हैं, लेकिन निर्दोष नागरिकों की हो रही मौतें हमें व्यथित करती हैं। इसीलिए, हम संघर्ष विराम का समर्थन करते हैं,” उन्होंने कहा।
भारत और सऊदी अरब के संबंधों पर चर्चा करते हुए, जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच पिछले कुछ वर्षों में रक्षा साझेदारी में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिनमें 2024 में पहला लैंड फोर्स संयुक्त अभ्यास भी शामिल है। साथ ही, दोनों देशों के बीच नौसेना के संयुक्त अभ्यास भी आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद, अतिवाद, आतंक वित्तपोषण, और मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर भी सहयोग में निरंतर वृद्धि हो रही है।
जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, पर्यटन, युवा और मीडिया के क्षेत्रों में सहयोग की काफी संभावनाएं हैं। “हमारे बीच उच्चस्तरीय संवाद और बहुपक्षीय मंचों पर समन्वय का अच्छा स्तर बना हुआ है,” उन्होंने कहा।
सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल ने भी इस दौरान भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में और मजबूती लाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक, कांसुलर, रक्षा, न्यायिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग के लिए सहमति बनाई गई है, जो दोनों देशों के हितों को आगे बढ़ाएगी।