रेल परिचालन बाधित
देवघर:
झारखंड के देवघर जिले में हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। जसीडीह स्टेशन के पास नावाडीह-रोहिणी रेल खंड पर आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
अस्बेस्टस लदा था ट्रक
घटना में ट्रक पर अस्बेस्टस लदा हुआ था, जो टक्कर के बाद ट्रैक पर बिखर गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन की लापरवाही के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद गेटमैन मौके से फरार हो गया, साथ ही ट्रक चालक और खलासी ने भी भागने की कोशिश की।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, ट्रक और ट्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया। कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया और कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया।
रेलवे प्रशासन ने की जांच शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। बोगी को पटरी पर लाने का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे प्रशासन ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
यात्रियों में नाराजगी
घटना से यात्रियों में रेलवे प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी का परिणाम है। प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य ट्रेनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया।
रेल सेवाएं जल्द होंगी बहाल
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, बोगी को पटरी पर लाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जल्द ही रेल सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।