रांची
झारखंड में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कुल 67.74% मतदान दर्ज किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी दी कि दूसरे चरण में 68.95% मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट की गिनती के बाद यह प्रतिशत और बढ़ सकता है।
महिलाओं और ग्रामीण मतदाताओं ने शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक उत्साह दिखाया। महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुषों से ज्यादा रही। चुनाव के दौरान सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को दोहरी सुरक्षा व्यवस्था में मजबूत कमरों में बंद कर दिया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को पहले स्तर पर और राज्य सशस्त्र बलों को दूसरे स्तर पर तैनात किया गया है। मतगणना के दिन सुरक्षा तीन स्तरीय हो जाएगी, जिसमें राज्य पुलिस भी शामिल होगी।
विशेष मतदान केंद्र पर सौ प्रतिशत मतदान
स्नेहपुर, जामताड़ा के हंसीपहाड़ी स्थित कुष्ठ आश्रम में बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में सभी 57 पंजीकृत मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसे समावेशिता की दिशा में एक अहम पहल बताया। निर्वाचन आयोग ने हाशिए पर खड़े समुदायों, दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं और कुष्ठ रोगियों को मतदान के लिए प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया।
23 नवंबर को होगी मतगणना
राज्य के 24 जिला मुख्यालयों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी और 8:30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू की जाएगी। पहले राउंड के नतीजे सुबह 9:30 बजे तक आने की संभावना है।
आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई
चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 207 करोड़ रुपये की अवैध नकदी और सामग्री जब्त की जा चुकी है। आचार संहिता उल्लंघन के 100 मामले दर्ज किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।