संसद के शीतकालीन सत्र से पहले INDIA गठबंधन के प्रमुख नेता आज, 25 नवंबर, संसद भवन में बैठक करेंगे। इस बैठक में गठबंधन के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा और सत्र के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस बैठक का नेतृत्व करेंगे। गठबंधन के सदस्य, मणिपुर संकट और अदाणी समूह पर लगे घूसखोरी के आरोप जैसे अहम मुद्दों को सत्र के दौरान उठाने की योजना बना रहे हैं।

अदाणी विवाद पर कांग्रेस का तीखा रुख
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने जानकारी दी कि पार्टी अदाणी समूह पर अमेरिकी न्याय विभाग की उस रिपोर्ट को सत्र में जोर-शोर से उठाएगी, जिसमें ₹2,300 करोड़ की रिश्वत का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा, मणिपुर की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, और उत्तरी भारत में बढ़ते प्रदूषण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

विवादित विधेयकों पर भी चर्चा की तैयारी
शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की संभावना है। इनमें विवादित वक्फ संशोधन विधेयक 2024 और आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक शामिल हैं। वहीं, सरकार ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ बिल को भी पेश कर सकती है, जिसका उद्देश्य लोकसभा और विधानसभाओं के चुनावों को एकसाथ कराना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल को संसाधनों के कुशल प्रबंधन और लोकतंत्र को सशक्त बनाने वाला कदम बताया है। हालांकि, कांग्रेस ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और कहा है कि ऐसे बड़े बदलाव के लिए व्यापक सहमति आवश्यक है।

सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने रखे मुद्दे
सत्र से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों को अपनी प्राथमिकताएं रखने का अवसर दिया गया। कांग्रेस ने सरकार से शासन और जवाबदेही से जुड़े मामलों पर खुली चर्चा की मांग की।

INDIA गठबंधन की बैठक में विपक्षी दलों की एकजुटता और सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *