अधिकारियों ठेकेदारों के कारण तबाह हो रहा है रेल कारखाना जमालपुर: संघर्ष मोर्चा
अमृत भारत स्टेशन योजना बना बंदरबांट योजना: पप्पू यादव
मुंगेर: जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण का दर्जा एवं पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने,डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने,विश्वविद्यालय की स्थापना,वाई लेग पर स्टेशन निर्माण,स्टेशन होकर पूर्व से पश्चिम को जोड़ने वाली ओवर ब्रिज का निर्माण,रेलवे अस्पताल का अत्याधुनिकीकरण सहित रेल क्षेत्र के विकास से जुड़े सवालों को लेकर वर्षों से संघर्षरत जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की एक अति आवश्यक बैठक बुधवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर के प्रांगण में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक का संचालन मोर्चा के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने किया।
बैठक में कई राजनीतिक,सामाजिक संगठनों के नेताओं एवं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया एवं सड़क पर नयी रणनीति के साथ उतरने पर विचार विमर्श किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए आप के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय रेल जगत को गौरवान्वित करने वाली रेल कारखाना केंद्र सरकार की ओछी मानसिकता का शिकार हो गई,जिसके कारण एक साजिश के तहत यहां भ्रष्ट एवं लुटेरे पदाधिकारी को पदस्थापित किया जाता है,जो पूरे रेल क्षेत्र को दिमक की तरह चाट रहा है।जिसे माकूल जवाब देना होगा।
वही संचालन करते हुए मोर्चा के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि अधिकारियों,ठेकेदारों के कारण कारखाना का विकास कमीशन खोरी के भेंट चढ़ रहा है।अमृत भारत योजना बंदरबांट का शिकार हो रहा है।जिसपर ना ही महाप्रबंधक का नियंत्रण है और ना ही रेलवे बोर्ड का।श्री यादव ने कहा कि अगर विकास के योजना में लुट खसोट बंद नहीं होती है तो संघर्ष मोर्चा काम रोको आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेगी।
वहीं सीपीआई के प्रभारी जिला सचिव सजीवन सिंह एवं बसपा के जिला प्रभारी कृष्णानंद राउत ने कहा कि कारखाना के रख रखाव,कॉलोनी के साफ सफाई के लिए हर साल करोड़ों रुपया का आवंटन होता है,लेकिन काम के नाम पर महज खाना पूर्ति होती है।जिसका प्रमाण दौलतपुर रेलवे कॉलोनी के 507,508,509,526,527,528 सहित दर्जनों क्वार्टर हैं,जहां 25 साल से जाने का रास्ता तक नहीं है।
वहीं जाप के प्रदेश महासचिव रविकांत झा एवं जिला अध्यक्ष पप्पी कुमार उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि दुर्भाग्य है जमालपुर कारखाना और इस रेलवे मॉडल स्टेशन का जहां के अधिकारी से लेकर आरपीएफ तक खुलेआम वसूली करता है और वरिष्ठ अधिकारी मुकदर्शक बन तमाशबीन है।संघर्ष मोर्चा इसका पुरजोर विरोध करती आ रही हैं और जबतक यह खेल खत्म नही होता,मोर्चा खामोश नही बैठेगी।
एनसीपी के जिला प्रवक्ता मो नौशाद उस्मानी,सपा के मनोज कुमार मधुकर सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि मोर्चा कारखाना एवं रेल के विकास के लिए सदैव सक्रिय है।लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों के ओछी मानसिकता के कारण मोर्चा की लड़ाई कमजोर पड़ रही है।जिसके लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी विरोध करना होगा।
बैठक में सर्वसम्मति से मोर्चा द्वारा अपनी मांग की सूची रेल मंत्री,रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक तक पहुंचाने एवं 15 जनवरी से लेकर 25 जनवरी के बीच कभी भी अपने मांगो के समर्थन में रेलवे ट्रैक पर उतरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बसपा के जिला महासचिव दिलीप राज,सपा के नगर अध्यक्ष अमरशक्ति,वार्ड आयुक्त रूपेश कुमार,वरिष्ठ नेता मिथिलेश यादव,कुमार प्रभाकर,डॉ सुधीर गुप्ता,अखिल भारतीय पान महासंघ के जिला अध्यक्ष सुबोध ताँती,भाजपा नेता अमित कुमार शाह उर्फ मंटू,प्रदीप कुमार,शिव शंकर सिंह,सत्यजीत पासवान,कौशल राउत,विजय ताँती,जीवन पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।