डॉग स्क्वाड की मदद से तस्करों के खिलाफ छापेमारी
खड़गपुर
खड़गपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से एक बड़े अभियान की शुरुआत की। इस विशेष छापेमारी का नेतृत्व खड़गपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार मिश्रा ने किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह अभियान खड़गपुर के विभिन्न इलाकों जैसे मुसहरी, मधुवन और दरियापुर में चलाया गया। जहां कुछ स्थानों पर पुलिस को सफलता नहीं मिली, वहीं दरियापुर में एक प्रमुख ठिकाने पर पुलिस ने रेड मारकर शराब तस्करी में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब और तस्करी से जुड़े अहम सबूत बरामद किए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इस अभियान से तस्करों के बीच एक डर का माहौल पैदा हुआ है, हालांकि इस बार कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे, लेकिन पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से तस्करों का नेटवर्क कमजोर पड़ेगा।
एएसआई किशोर कुमार शर्मा ने अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और खड़गपुर पुलिस टीम ने कई संदिग्ध स्थानों पर तलाशी ली। पुलिस ने इस अभियान को अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी चोट मानते हुए इसे सफल बताया है।