वाहन चालकों ने नए कानून को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,पीएम और गृहमंत्री का पुतला फूंका

मुंगेर: जमालपुर-मुंगेर चालक संघ ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए “हिट एंड रन” नए कानून के विरोध में जमालपुर-मुंगेर टेंपो चालक संघ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।वहीं पुतला दहन कार्यक्रम जुबली वेल चौक पर किया गया।चालक संघ द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व मुनीलाल मंडल की अध्यक्षता में किया गया।

मौके पर मुनीलाल मंडल ने कहा की केंद्र की सरकार नौजवान,किसान,महंगाई के साथ ही पूरे भारत के चालक के विरोध में नया कानून बनाया है,जो कानून चालक के लिए एक तरफ कुआं तो दूसरे तरफ खाई की तरह नजर आ रहा है।अगर वह घटनास्थल पर घायल व्यक्ति की मदद करता है तो वहा के जनमानस ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए मॉब लीचिंग तक की नौबत आ जाती है।इसलिए केंद्र सरकार के द्वारा पुनः विचार करते हुए इस कानून में संशोधन किया जाना चाहिए।या फिर इस कानून को वापस लिया जाए।

जमालपुर मुंगेर टेंपो चालक संघ के द्वारा सैकड़ो की संख्या में इस नए कानून के विरोध में जमालपुर स्टेशन रोड से जुबली वेल चौक तक पैदल मार्च करते हुए जुबली वेल चौक पर पीएम और गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया।

वहीं इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में चालक,उपचालक ने भाग लिया।सभी ने जोरदार हल्ला करते हुए नरेंद्र मोदी हाय हाय,अमित शाह हाय हाय,केंद्र के कानून मंत्री मुर्दाबाद,नया कानून वापस लो आदि नारे लगाए।

मौके पर चालक संतोष कुमार,मंटू कुमार,प्रीतम कुमार,सुबोध,पिंटू तांती,भोलू तांती,विकास,राजेश कुमार,बिट्टू कुमार,मनीष मिश्रा,मोहम्मद साहब,मोहम्मद समीर,सुरेश कुमार,प्रदीप सिंह,अमरेश कुमार,अमरेश कुमार,विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *