फिटनेस और युवाओं में जोश भरने का संदेश
बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने किया उद्घाटन, हजारों धावकों ने बढ़ाया कदम

मुंगेर

जिले के स्थापना दिवस पर बुधवार को पहली बार भव्य फुल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। 42.195 किलोमीटर लंबी इस दौड़ का शुभारंभ हेरूदियारा स्थित शहीद स्मारक से हुआ। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री और फिटनेस प्रेरक मंदिरा बेदी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का आगाज किया।

हेरूदियारा बना आयोजन का केंद्र
हेरूदियारा एनएच-80 पर आयोजित इस मैराथन में लगभग 1,500 धावकों ने भाग लिया। इनमें से 1,000 से अधिक धावक विभिन्न राज्यों से पहुंचे थे। महिला धावकों के लिए संग्रहालय और पुरुष धावकों के लिए इंडोर स्टेडियम में ठहरने की व्यवस्था की गई। आयोजन स्थल तक धावकों को लाने-ले जाने के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

फिट मुंगेर, हिट मुंगेर का संदेश
मंदिरा बेदी ने इस अवसर पर फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि मुंगेर योग नगरी के नाम से विख्यात है और यहां से फिटनेस की संस्कृति की शुरुआत होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को नियमित व्यायाम करने की सलाह दी और “फिट मुंगेर, हिट मुंगेर” का नारा दिया।

दौड़ के विजेताओं के लिए इनामों की झड़ी
इस मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाले धावक को ₹1 लाख, द्वितीय स्थान पर आने वाले को ₹50,000 और अन्य विजेताओं को ₹10,000 के पुरस्कार दिए जाएंगे। दौड़ की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई और चार चक्कर (10.5 किमी प्रति चक्कर) में पूरी की गई। मार्ग हेरूदियारा से हेमजापुर तक निर्धारित किया गया।

प्रशासन ने किया सराहनीय प्रयास
जिला आयुक्त ने कहा कि इस आयोजन से बिहार सरकार की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सभी धावकों और स्थानीय जनता को कार्यक्रम की सफलता में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, नगर आयुक्त कुमार अभिषेक, सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *