लोजपा (आर) के जमालपुर नगर संगठन सचिव बने संजीत कुमार
जमालपुर। स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में लोजपा रामविलास की एक बैठक नगर अध्यक्ष मनीष मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के मुंगेर जिला संयोजक प्रमोद पासवान उपस्थित थे।
बैठक में जमालपुर नगर संगठन का विस्तार करते हुए दरियापुर निवासी संजीत कुमार को लोजपा रामविलास के जमालपुर नगर संगठन सचिव का पदभार दिया गया।जिस पर मुख्य अतिथि प्रमोद पासवान ने उन पर भरोसा एवं विश्वास जताते हुए संगठन को मजबूती मिलने की आशा प्रकट की।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जमुई सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा हृदय सम्राट आदरणीय चिराग पासवान की जो विचारधारा “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” विजन है,उससे समस्त बिहार की जनता प्रभावित है और विशेष रूप से युवाओं की दीवानगी उनके प्रति देखा जा सकता है।आज बिहार के बदहाली एवं कुव्यवस्था पर पूरे बिहार में सत्ता परिवर्तन का जोड़ चला है।जिसमें विकल्प के रूप में हमारे नेता चिराग पासवान जनता के दिलों में सर्वोपरि हैं।
मौके पर उपस्थित सुनील कुमार मंडल,हीरालाल,मिथिलेश,चिंटू कुमार,बंटी कुमार,प्रदीप कुमार,अनु कुमार,अंशु कुमार,समीर कुमार,मीना कुमारी,मीना देवी,अनिल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संजीत कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया।