5–5 लाख में हुई थी हत्या की सुपारी
विशेष टीम की कार्रवाई में चार गिरफ्तार, अपराधियों से मोबाइल और बाइक बरामद
मुंगेर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए मनजीत मंडल और चंदन मंडल दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह खुलासा किया।
हत्या की वजह और सुपारी की जानकारी
एसपी के मुताबिक, 13 जुलाई 2024 को संगीता लाइन होटल के समीप मनजीत मंडल और उसके ड्राइवर चंदन मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पवन मंडल नामक व्यक्ति ने हत्या के लिए अपराधियों को 5-5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। घटना के बाद पुलिस ने कांड संख्या 258/24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विशेष टीम का गठन और छापेमारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने आसूचना और तकनीकी आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 जुलाई को कासिम बाजार थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों, राहुल कुमार उर्फ करण राज और फंटूश यादव उर्फ सोनू, को गिरफ्तार किया। इसके बाद 17 दिसंबर को बांक निवासी नवीन तांती उर्फ लुल्हा और 18 दिसंबर को फरदा निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया।
अपराधियों ने कबूला जुर्म
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने पवन मंडल से सुपारी लेकर हत्या की योजना बनाई थी। पूछताछ के दौरान पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई दो मोबाइल, एक बाइक और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर घटना से जुड़े सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस की सतर्कता से बढ़ी उम्मीद
मुंगेर पुलिस द्वारा इस दोहरे हत्याकांड का सफल खुलासा जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।