“आप एक कदम चलिए, हम चार कदम चलेंगे”
पटना
गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने शनिवार की शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। छात्रों के बीच पहुंचकर उन्होंने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने भरोसा दिलाया कि विपक्ष छात्रों के हर संघर्ष में उनके साथ है।
छात्रों से संवाद करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “आप एक कदम चलिए, तेजस्वी चार कदम चलेगा।” उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार केवल सत्ता का सुख भोग रही है और जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान ऐसी घटनाएं नहीं हुईं, और पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा किया गया था।
सरकार पर गंभीर आरोप
तेजस्वी ने नीतीश सरकार और बीपीएससी पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसी घटनाएं वर्तमान सरकार की नाकामी का परिणाम हैं। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जिम्मेदारियों से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा, “चार लोग मिलकर बिहार को चला रहे हैं और राज्य को बर्बाद करने में लगे हैं।”
छात्रों की मांगों का समर्थन
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से तुरंत छात्रों की मांगें पूरी करने और पेपर लीक मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में सभी परीक्षाओं का आयोजन पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए।
विपक्ष का संकल्प
छात्रों के साथ खड़े रहने का वादा करते हुए तेजस्वी ने कहा, “यह लड़ाई केवल छात्रों की नहीं, पूरे बिहार के भविष्य की है। विपक्ष हर कदम पर छात्रों के साथ खड़ा रहेगा।”
गर्दनीबाग धरनास्थल पर तेजस्वी की मौजूदगी से छात्रों में उत्साह दिखा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा और हर संभव मदद की जाएगी।