मालदा-दीघा स्पेशल ट्रेन से मिलेगा 3500 अतिरिक्त बर्थ
मुंगेर। सर्दियों में दीघा के समुद्र तटों पर घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मालदा टाउन-दीघा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन के संचालन से लगभग 3500 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यात्रियों की भीड़ में कमी आएगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने दी।
उन्होंने कहा कि सर्दियों में दीघा घूमने जाने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों को टिकट बुकिंग में होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े।
ट्रेन का संचालन और समय
मालदा टाउन-दीघा स्पेशल ट्रेन (03465) 28 दिसंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक प्रत्येक शनिवार को मालदा टाउन से दोपहर 1:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे दीघा पहुंचेगी। वहीं, दीघा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (03466) 29 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक प्रत्येक रविवार को सुबह 5:00 बजे दीघा से रवाना होकर शाम 6:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों का संचालन कुल 5-5 यात्राओं के लिए होगा।
स्टॉपेज और सुविधाएं
यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में रामपुरहाट, सैंथिया, अंडाल, आसनसोल, आद्रा, बांकुरा, बिष्णुपुर, मिदनापुर, खड़गपुर, पंसकुरा, तामलुक और कांथी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्टेशनों पर रुकने से आसपास के यात्रियों को भी लाभ होगा।
टिकट बुकिंग शुरू
सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि इस विशेष ट्रेन की टिकट बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से शुरू कर दी गई है। यात्रियों से अपील है कि वे समय पर टिकट बुक कर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें।
यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए खासतौर पर उपयोगी होगी, जो सर्दियों की छुट्टियों में शहर की भागदौड़ से दूर दीघा के शांत समुद्र तटों पर समय बिताना चाहते हैं। पूर्व रेलवे का यह कदम यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक अहम प्रयास है।