जमालपुर,
डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है। बुधवार को जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एक आक्रोश मार्च निकाला गया, जिसमें कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।
मार्च की शुरुआत धर्मशाला रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से हुई, जहां बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला और जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनका बयान संविधान और सामाजिक न्याय के मूल्यों पर सीधा हमला है।
जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर और प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव शर्मा ने संयुक्त नेतृत्व करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के लिए अंचलाधिकारी को पत्र सौंपा। ज्ञापन में गृह मंत्री के इस्तीफे और देश से माफी मांगने की मांग की गई है।
इस अवसर पर मौजूद विधायक डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा, “भाजपा की नीतियां हमेशा से संविधान और आरक्षण विरोधी रही हैं। 2024 के आम चुनाव में जनता ने उनकी साजिशों को विफल कर दिया, और अब वे अंबेडकर पर टिप्पणी कर अपनी निराशा दिखा रहे हैं।”
कार्यक्रम में सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, अशोक पासवान, जुगल किशोर यादव, गोपाल सिंह, मेघन सिंह, केदार साव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से अपील की कि अमित शाह को उनके पद से हटाया जाए और अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी जाए।