शिवनारायणपुर

अनधिकृत और बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के उद्देश्य से मालदा मंडल ने अपने स्टेशनों पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार यह अभियान नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है, जिससे न केवल रेलवे के राजस्व में वृद्धि हो रही है, बल्कि यात्रियों में नियमों के पालन की भावना भी जागृत हो रही है।

शुक्रवार को शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर एक सघन टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व भागलपुर के वाणिज्य निरीक्षक श्री फूल कुमार और श्री राम कुमार ने किया। इस विशेष अभियान में 8 टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सदस्यों ने सहभागिता की।

अभियान के दौरान 105 यात्री बिना वैध टिकट यात्रा करते पाए गए, जिनसे 47,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान से स्टेशन पर टिकट काउंटर की बिक्री में 22% की वृद्धि दर्ज की गई, जो रेलवे के राजस्व में सकारात्मक योगदान है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुदेब भट्टाचार्य ने कहा कि ऐसे अभियान न केवल राजस्व सृजन में सहायक होते हैं, बल्कि रेलवे नियमों के अनुपालन को भी प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी मालदा मंडल के अन्य स्टेशनों पर इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा वैध टिकट के साथ यात्रा करें और रेलवे नियमों का पालन करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *