पत्रकारों के हितों की रक्षा पर जोर
पत्रकारों की एकता और स्वतंत्रता के लिए सतत संघर्षरत रहेगा संगठन – सैय्यद जाकिर हुसैन
यवतमाल (महाराष्ट्र)।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन विदर्भ प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संगठन ने पत्रकारों की एकता, अधिकारों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद जाकिर हुसैन ने कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों की एकता और स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी।
नए पदाधिकारियों की नियुक्ति
नवगठित कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर योग्य और अनुभवी पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
करण कोलुगुरी (प्रदेश उपाध्यक्ष),
राहुल शेंडे (प्रदेश महासचिव),
वासीक शेख (प्रदेश मीडिया प्रभारी),
देवेंद्र भोंडे (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य),
जावेद शेख (यवतमाल तालुका अध्यक्ष)।
इन पदाधिकारियों ने संगठन की नीतियों और उद्देश्यों को मजबूती से लागू करने का आश्वासन दिया।
संगठन के उद्देश्यों पर जोर
सैय्यद जाकिर हुसैन ने कहा कि संगठन न केवल पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करेगा, बल्कि पत्रकारिता के पेशेवर मानकों को बनाए रखने और स्वतंत्र पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के लिए भी काम करेगा। एसोसिएशन ने यह भी सुनिश्चित किया कि शहर से लेकर गांव तक के पत्रकारों को संगठन से जोड़कर उनके उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।
बधाई और समर्थन का दौर
नए पदाधिकारियों के चयन पर मराठवाड़ा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताबिश, महासचिव मिर्जा शफीक बेग, औरंगाबाद जिला अध्यक्ष इरफान शेख, जालना जिला अध्यक्ष आमेर खान समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने खुशी जाहिर की। सभी ने नए पदाधिकारियों को संगठन के उद्देश्यों को साकार करने में अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का आयोजन
सभी पदाधिकारियों को संस्था का परिचय पत्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सैय्यद जाकिर हुसैन ने कहा कि संगठन पत्रकारों की आवाज को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने सभी नए सदस्यों से ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों को निभाने की अपील की।